Umran Malik: पिता को था डर कहीं बेटे को नशे की लत ना लग जाए फिर उमरान मलिक ने दिया था कुछ ऐसा जवाब

Umran Malik उमरान मलिक के पिता पेशे से फल विक्रेता हैं और उन्हें लेकर उमरान मलिक ने साफ किया है कि वो कभी इस काम को नहीं छोड़ेंगे क्योंकि ये उनके परिवार का पेशा है जो पिछले 70 साल से चला आ रहा है।

हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। दरअसल उमरान के रूप में अब भारत के पास एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है

और उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के गेंदबाज के तौर पर भी देखा जा रहा है। फिलहाल उमरान मलिक उस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। उमरान मलिक इस क्रिकेट सीरीज के लिए राहुल द्रविड़ की देखरेख में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं।

उमरान क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम तेजी के साथ बना रहे हैं, लेकिन उनके पिता ने एक बार इंडियन एक्सप्रेस को इंटरव्यू

देते हुए एक डर जाहिर किया था। उमरान के पिता का कहना था कि उन्हें ये डर है कि कहीं उनका बेटा नशा ना करने लग जाए

जिस तरह के माहौल में उमरान जा रहे हैं वहां पर पार्टियां आम बात होती है ऐसे में कहीं उमरान मलिक बहक ना जाएं और नशा ना करने लगें।

हालांकि अपने पिता के इस डर पर उमरान ने कहा था कि उन्हें सिर्फ क्रिकेट का नशा है और वो अपना ध्यान खेलने पर ही लगाएंगे।

उमरान के मुताबिक उनके पिता, चाचा सब उस काम के साथ जुड़े हैं और वो उससे अलग नहीं हो सकते। वहीं उमरान ने अपनी मां के बारे में कहा कि जब वो छोटे थे तब प्लास्टिक की गेंद से कांच तोड़ देते थे

तब उन्हें डांट पड़ती थी, लेकिन बार में उनकी मां कहती थी कि खेलो और तोड़ो। उमरान के मुताबिक उनकी मां ने उन्हें हमेशा खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

Umran Malik: टीम इंडिया में नाम आने पर क्या थी डेल स्टेन की पहली प्रतिक्रिया उमरान मलिक ने किया खुलासा