टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के शानदार शतक और संजू सैमसन (30) व शिमरोन हेटमायर (35) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया. 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (10) का विकेट जल्द ही खो दिया. उनके तुरंत बाद अनमोलप्रीत (5) भी जल्द पवेलियन लौट गए. यहां से इशान किशन (54) और तिलक वर्मा (61) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी कर टीम को आसान जीत की राह दिखाई. लेकिन इन दोनों सेट बल्लेबाज के आउट होने के बाद मुंबई के विकेट लगातार गिरते रहे. आखिर में मुंबई इंडियंस 20 ओवर में महज 8 विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 23 रन से जीता. रॉयल्स के लिए अश्विन और युजवेंद्र गेम चेंजर रहे. अश्विन ने तिलक वर्मा को बोल्ड कर टीम के जीत की उम्मीद जगाई. अगले ओवर में चहल ने दो गेंद पर दो विकेट लेकर मैच पर राजस्थान की पकड़ मजबूत कर दी.
Mumbai Indians could not defend a target of 178 in their first match, with the Delhi Capitals chasing it down with nearly two overs to spare. But it could well be the case that they shrugged if off as not too big a deal and could come blazing back to form in this game. It may not help Rajasthan Royals' case that they have a recent history of getting off to a good start and then fizzing out. Which team will follow, or avoid, their own history? Let's find out.