LSG vs GT: प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स को 82 रन पर समेटा
LSG vs GT (Lucknow vs Gujarat): गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात ने 144 रन बनाने के बाद लखनऊ को 82 के स्कोर पर ही समेट दिया और एकतरफा जीत हासिल की।
गुजरात ने लखनऊ को हराया, प्लेऑफ में पहुंची
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 62 रन से शानदार जीत दर्ज की। हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली गुजरात ने 144 रन बनाने के बाद लखनऊ को 82 के स्कोर पर ही समेट दिया और एकतरफा जीत हासिल की। गुजरात की टीम इसी के साथ 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 63 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे अधिक चार विकेट झटके। इनके अलावा यश दयाल और साई किशोर ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए।
स्टोइनिस और होल्डर एक ही ओवर में आउट
मार्कस स्टोइनिस 12वें ओवर में दो रन लेने के चक्कर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर होल्डर को राशिद ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया।
बदोनी आठ रन बनाकर आउट
आयुष बदोनी भी टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए और साई किशोर की गेंद पर स्टंपिंग होकर पवेलियन लौटे। बदोनी ने आउट होने से पहले 11 गेंदों में आठ रन बनाए।
11 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 62/5, मार्कस स्टोइनिस (1*), दीपक हुड्डा (23*)
क्रुणाल सस्ते में आउट
क्रुणाल पांड्या भी सस्ते में पवेलियन लौटे। राशिद खान के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर वह आगे बढ़कर खेलना चाहते थे, लेकिन विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया। क्रुणाल ने आउट होने से पहले पांच गेंदों में पांच रन बनाए।
आठ ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 47/4, आयुष बदोनी (1*), दीपक हुड्डा (17*)
पहला पावरप्ले गुजरात के नाम
शुरू के छह ओवरों यानी पहले पावरप्ले में गुजरात के गेंदबाज पूरी तरह से लखनऊ के बल्लेबाजों पर हावी रहे। इस दौरान गुजरात ने तीन विकेट झटके जबकि लखनऊ की टीम ने 37 रन बनाए।
छह ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 37/3, क्रुणाल पांड्या (4*), दीपक हुड्डा (9*)
केएल राहुल आठ रन बनाकर आउट
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें मोहम्मद शमी ने अपने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। राहुल ने आउट होने से पहले 16 गेंदों पर आठ रन बनाए।
पांच ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 24/2, करण शर्मा (0*), दीपक हुड्डा (4*)
डिकॉक 11 रन बनाकर आउट
यश दयाल ने अपने पहले ही ओवर में लखनऊ को बड़ा झटका दिया। उन्होंने दूसरी गेंद पर छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर किंटन डिकॉक को साई किशोर के हाथों कैच कराया। डिकॉक ने आउट होने से पहले 10 गेंदों पर 11 रन बनाए।
चार ओवर के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स का स्कोर: 23/1, केएल राहुल (8*), दीपक हुड्डा (4*)