दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने इस मैच में अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. कुलदीप ने 3 ओवरों में महज 14 रन देकर 4 विकेट झटके. कुलदीप के आईपीएल करियर का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले कुलदीप ने आईपीएल 2018 में बेस्ट परफॉर्म किया था.
vटॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. इस दौरान कुलदीप ने कप्तान श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का विकेट झटका. ये चारों ही विकेट दिल्ली के लिए अहम रहे. कुलदीप ने 3 ओवरों में महज 14 रन दिए और 4 विकेट झटके. उन्होंने अपने बेस्ट परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले कुलदीप ने आईपीएल 2018 में राजस्थान के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट लिए थे.
गौरतलब है कि कुलदीप का आईपीएल करियर अब तक बेहतरीन रहा है. उन्होंने 53 मैचों में 57 विकेट झटके हैं. वे 3 बार चार या इससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. कुलदीप इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा थे. अगर इस सीजन के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट झटके हैं.
– 4/14 डीसी बनाम केकेआर 2022
– 4/20 केकेआर बनाम आरआर 2018
– 4/35 डीसी बनाम केकेआर 2022