आखिरी ओवर में जीता मैच आरसीबी टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही. जब ओपनर अनुज रावत बिना कोई रन बनाए. उमेश यादव का पहला शिकार बन गए. उसके बाद कप्तान फॉफ डुप्लेसिस भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 5 रनों का योगदान दिया. विराट कोहली इस मैच में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए. डेविड विली और शरफाने रदरफोर्ड ने पारी को संभालने की कोशिश की. विली ने 18 और रदरफोर्ड ने 28 रन बनाए. शाहबाज अहमद ने तीन छक्के लगाकर मैच में रोमांच लाने की कोशिश की. उन्होंने 20 गेंदों में 27 बनाए. वानिंदु हसरंगा ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया, लेकिन उसके बाद वह टिम साउदी की गेंद पर बोल्ड हो गए. हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में दो चौके लगाकर मैच को आरसीबी की तरफ मोड़ दिया. दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में छक्का और चौका लगाकर आरसीबी को जीत दिला दी.