RCB vs GT IPL 2022 आरसीबी ने पहली पारी में विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था लेकिन ये टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आइपीएल 2022 का 43वां लीग मैच रायल चैलेंजर्स बैंगलोर व गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी ने पहली पारी में विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। गुजरात को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था जिसे इस टीम ने 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। गुजरात ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली।
आरसीबी के खिलाफ साहा ने गिल के साथ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी हुई। साहा को हसरंगा ने 29 रन पर आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। शुभमन गिल ने 31 रन की पारी खेली और उन्हें शाहबाज अहमद ने पगबाधा आउट किया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 3 रन बनाए और वो शाहबाज अहमद की गेंद पर आउट हो गए। साई सुदर्शन को हसरंगा ने 20 रन पर आउट कर दिया।
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (रिद्धिमान साह), हार्दिक पांड्या (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, प्रदीप सांगवान, अल्जारी जोसेफ, लाकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।