12वीं के बोर्ड एग्जाम में Ram Charan की RRR का जिक्र, बच्चों से पूछा गया Jr NTR से जुड़ा सवाल; पेपर हुआ वायरल

RRR questions in exam: राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली ने एक सवाल लंबे समय तक लोगों के जहन में एक सवाल छोड़ा था कि आखिरकार कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? अब उनकी RRR से संबंधित एक सवाल का जिक्र 12वीं के एग्जाम में हुआ है.

RRR questions in exam: अगर इतिहास या युद्ध के नायकों (War heros) पर बनी कोई फिल्म हो या फिर अतीत के किसी स्थायी प्रभाव वाली कोई बड़ी घटना को थिएटर्स में दिखाया जाए तो ऐसी कहानी को ख्याति मिलनी तय है

ऐसा ही एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की हालिया फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ भी हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो रहे हैं, लेकिन इसे लेकर लोगों में क्रेज बरकरार है.

भले ही केजीएफ 2 यंगस्टर्स के बीच छाई हुई हो लेकिन RRR को परिवार के लोग भी देखने पहुंचे, जो कि देश भक्ति की अलख जगाती है. अब इस फिल्म के किरदार का जिक्र बोर्ड एग्जाम में भी सुनने को मिला.

इंग्लिश के पेपर में पूछा गया Jr NTR से संबंधित सवाल राजामौली निर्देशित बाहुबली ने लोगों के जहन में लंबे समय तक एक सवाल छोड़ा था कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था? जबकि आरआरआर से जुड़े एक सवाल का जिक्र तो बोर्ड एग्जाम में भी हुआ है.

जी हां, कुछ वेब रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म ने तेलंगाना स्टेट इंटरमीडियट एग्जामिनेशन पेपर (Telangana Intermediate Examinations) में जगह बनाई है. एग्जाम पेपर में ‘आरआरआर’ से जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की कोमाराम भीम की भूमिका के बारे में एक सवाल पूछा गया था. यहां हम आपको वो प्रश्न भी बता रहे हैं जिसका जवाब बच्चों को परीक्षा में देना था. ये सवाल इंग्लिश के पेपर में पूछा गया था.

ये है वो सटीक सवाल ‘अब, आप फिल्म ‘आरआरआर’ में कोमाराम भीम के अवतार में जूनियर एनटीआर का प्रदर्शन देख चुके हैं…फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब आप इमेजिन करिए कि आपको एक टीवी चैनल में बतौर रिपोर्टर जूनियर एनटीआर से एक सवाल करने का मौका मिल रहा है.. नीचे दिए गए विवरण का उपयोग कर पूछे गए सवाल का उत्तर दें.’

Learn more

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्वेश्चन पेपर स्टेट इंटरमीडियट एग्जामिनेशन के बारे में पूछे गए सवाल का पेपर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जूनियर एनटीआर के फैंस इसका जिक्र ट्विटर पर करते दिख रहे हैं. माइक्रो ब्लोगिंग साइट पर ‘पावर ऑफ जूनियर एनटीआर’ और मैन ऑफ द मास का हैशटैग भी ट्रेंड हुआ

Learn more

तारक के चाहने वाले इस प्रश्न के पूछे जाने पर खुश हैं. RRR राम चरण (Ram Charan) ने अल्लूरी सीताराम राजू और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) ने कोमाराम भीम का दमदार किरदार निभाया था. इसमें अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी अहम रोल था. फिल्म ने 1127 करोड़ की कमाई की है और दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है.

Learn more